देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.22 लाख

देश में कोरोना के मामलों (Corona cases) की संख्या अब 95 लाख के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,551 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 95,34,964 पर पहुंच गई है। इसी दौरान 526 और लोगों की मौत होने से कुल मौतों का आंकड़ा 1,38,648 हो गया है। देश में फिलहाल कोरोना के 4,22,943 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 89,73,373 मरीज इससे उबर चुके हैं। भारत में ठीक होने की दर 94.11, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 18,32,176 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 47,357 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल राज्य में 89,611 सक्रिय मरीज हैं। 70 फीसदी नए मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 14,35,57,647 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,11,698 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।