आज फिर से सरकार और किसानों के बीच बैठक

आज एक बार फिर से सरकार और किसानों के बीच बैठक होने जा रही है (Again meeting between Govt. and Farmers)। यह बैठक दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में होगी (Vigyan Bhawan), जिसमें सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाग लेंगे (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar)। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधि इसमें अपनी मांगों को सरकार के सामने दोहराएंगे।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 8वां दिन है। वे 5 दिसंबर से दिल्ली की सीमाओं पर सर्दी के मौसम में सड़कों पर धरना देकर बैठे हुए हैं।
इससे दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डरों पर लोगों को आने-जाने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रकों के न आने से सब्जी तथा फलों के दाम भी बढ़ गए हैं।