बिहार के अरवल जिले में कार दुर्घटना, 4 मरे

बिहार के अरवल जिले (Arwal district) में कल देर रात एक दुर्घटना (Accident) हो गई, जहाँ एक कार नहर में जा गिरी। इससे कार में सवार 3 नर्तकियों (Dancers) सहित 4 लोगों की मौत हो गई। 1 नर्तकी घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक तीनों नर्तकियां लक्ष्मी, सुप्रिया और मनीषा ओडिशा की रहने वाली थीं। घटना के बाद से कार चालक फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अरवल के थाना प्रभारी शंभु प्रसाद ने आज बताया कि एक थियेटर में काम करने वाले कलाकार कल रात एक कार में सवार होकर पटना में किसी तिलक समारोह (Ceremony) में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर प्रसादी इंगलिश गांव के समीप कार से चालक का नियंत्रण हट गया और कार सड़क के किनारे नहर में जा गिरी।