
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs case) में गिरफ्तार किए गए, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई (Brother of Rhea Chakraborty) शौविक चक्रवर्ती को आज जमानत मिल गई है (Bail to Showik Chakraborty)। 5 सितंबर को इस मामले में पूछताछ के बाद शौविक को गिरफ्तार किया गया था। लगभग 3 महीने जेल में रहने के बाद आज शौविक को जमानत पर रिहा किया जाएगा।
गौरतलब है कि शौविक के साथ ही उनकी बहन रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि रिया को काफी पहले जमानत दी जा चुकी है। इस मामले में रिया और उनके भाई समेत करीब 20 लोगों पर एनसीबी ने मामले दर्ज किए थे। इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड के सितारों दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल सहित कई लोगों से पूछताछ की थी।