जम्मू में सरकार पर फैसला आज संभव

mehbooba-mufti_650x400_6145

कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बने असमंजस के बीच राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने सरकार बनाने पर रूख स्पष्ट करने के लिए पीडीपी और भाजपा को मंगलवार को राजभवन बुलाया है.सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने पीडीपी को शाम करीब चार बजे और भाजपा को छह बजे राजभवन बुलाया है.राज्यपाल ने सरकार गठन पर रूख स्पष्ट करने के लिए दोनों पार्टियों को राजभवन बुलाया है.

इस बीच सोमवार को जम्मू में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई. करीब डेढ घंटे की चली बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. नेताओं ने राज्यपाल के आमंत्रण पर भी चर्चा की.सूत्रों के अनुसार राज्यपाल का आमंत्रण मिलने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह, पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा और सांसद जुगल किशोर शर्मा सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. तीनों नेता केंद्रीय नेतृत्व से सलाह-मशविरा करने के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे.

कोर ग्रुप की करीब डेढ घंटे तक चली बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के अलावा सांसद जुगल किशोर शर्मा, शमशेर सिंह मनहास, पूर्व मंत्री बाली भगत, चंद्र प्रकाश गंगा, विधान परिषद के सदस्य अशोक खजूरिया, महासचिव अशोक कौल, नरेंद्र सिंह और अन्य नेता मौजूद थे.