मुंबई फिल्म सिटी को यूपी ले जाने पर भड़के उद्धव ठाकरे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई में मौजूद हैं (CM of UP Yogi Adityanath in Mumbai), जहां उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की (Meeting with Akshay Kumar)। इसके अलावा वे मुंबई फिल्म सिटी के निवेशकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

दरअसल, कुछ समय पहले यूपी के सीएम ने मुंबई फिल्म सिटी को यूपी की नोएड़ा फिल्म सिटी में स्थानांतरित करने की घोषणा की थी (Shifting of Mumbai Film Industry to Noida of UP)। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं होने देंगे। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपतियों को भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आना चाहिए। अगर कोई भी ऐसा करना चाहेगा, तो मैं वो होने नहीं दूंगा। दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई में जिस होटल में ठहरे हैं, उसके बाहर मनसे ने पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इस पोस्टर में लिखा है, ‘दादासाहेब फालके की फिल्मसिटी को यूपी ले जाना, मुंगेरी लाल के सपने जैसा है। कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली। कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता। अपने नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने के लिए आया है ठग।’