
किसान आंदोलन (Peasant movement) के मुद्दे पर बॉलीवुड (Bollywood) दो हिस्सों में बंट गया है। इस मुद्दे पर कुछ लोग किसानों के साथ हैं, तो कुछ विरोध में। बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Famous actress Kangana Ranaut) भी इस मुद्दे पर लगातार अपनी राय दे रही हैं। इस बीच बिग बॉस-13 की हिमांशी खुराना (Hymanshi Khurana of Bigg Boss-13) ने एक ट्वीट के जरिए कंगना रनौत को खरी-खोटी सुनाई है। कंगना रनौत ने एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘शर्मनाक, किसान के नाम पर हर कोई अपनी रोटी सेक रहा है। उम्मीद है सरकार ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों को फायदा उठाने का मौका नहीं देगी और खून के प्यासे गिद्धों और टुकड़े गैंग को फिर से शाहीन बाग दंगे जैसे हालात बनने से रोकेगी।’ इस पर हिमांशी खुराना ने कंगना रनौत के बारे में लिखा, ‘ओह, अब ये प्रवक्ता बन गई हैं। बात को गलत ऐंगल देना कोई इनसे सीखे, ताकि कल को ये लोग कुछ करें उससे पहले ही लोगों में कारण फैला दिया। न पहली सरकार से पंजाबी खुश थे न अब। अगर हमारे मुख्यमंत्री कुछ करते तो हम खुद ठंड में सड़कों पर न निकलते।’ फिलहाल हिमांशी की ट्वीट पर कंगना रनौत ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।