ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 69 बूथों पर चुनाव रद्द

आज ग्रेटर हैदराबाद में नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं (GHMC Elections)। इसके लिए सुबह से ही मतदान चल रहा है। इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और एआईएमआईएम के बीच है (BJP vs AIMIM)। इस बार जहां बीजेपी की ओर से जे.पी. नड्डा, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया, वहीं एआईएमआईएम की ओर से असदुद्दीन ओवैसी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

वहीं आज इस चुनाव में काफी बड़ी प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिली। ग्रेटर हैदराबाद के मलकापेट में 69 चुनाव बूथों से गड़बड़ी की शिकायत आई थी। जब चुनाव आयोग ने जांच की तो पता चला कि इन बूथों के बैलट पेपर में सीपीएम का चुनाव चिह्न ही नदारद था। इसके बाद इन 69 बूथों पर चुनाव को रद्द कर दिया गया है (Election cancelled on 69 booths)। अब 3 दिसंबर को फिर से इन 69 बूथों पर दोबारा चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद चुनावी नतीजे 4 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।