
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद (Former leader of JNU Shehla Rashid) पर उन्हीं के पिता अब्दुल राशिद शोरा (Father Abdul Rashid Shora) ने गंभीर आरोप लगाए हैं (Puts serious allegations)। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी ही बेटी से जान का खतरा है। इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस से सुरक्षा बढ़ाए जाने की अपील भी की है। उन्होंने अपनी बेटी के खातों में विदेशी फंडिंग की बात भी कही है। वहीं उनकी बेटी ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है और अपने पिता पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा दिए हैं।
अपने आरोपों में अब्दुल राशिद शोरा ने कहा है कि उनकी बेटी से पूछा जाए कि वह जेएनयू से राष्ट्रीय राजनीति में आ सकती थीं तो वह अचानक कश्मीर की राजनीति में क्यों आ गईं। शेहला धारा 370 के मामले पर सुप्रीम कोर्ट चली गई है। इससे जो राजनीतिक दल कश्मीर के चुनाव से दूर हो गए थे, उन्हे अब फिर वापिस आने का मौका मिल गया है। शेहला ने खुद को बेरोजगार बताया है, लेकिन उसके खातों की जांच करनी चाहिए। उसकी पार्टी में रशीद इंजीनियर शामिल हैं, जिसका रिकॉर्ड़ ठीक नहीं है। उसकी पार्टी का एक व्यक्ति एनआईए की कस्टडी में है।
अब इस मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है। जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने कहा कि शेहला रशीद को हवाला के जरिए पैसा मिल रहा है, ताकि जम्मू-कश्मीर में गड़बड़ी फैलाई जा सके। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो पाकिस्तान के दम पर जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाना चाहते हैं।