रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसानों से करेंगे बातचीत

दिल्ली की सीमाओं पर देश भर से आए किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वे नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 6 दिनों से सड़कों पर बैठे हैं (Farmers protesting for new agriculture laws)। इस बीच केंद्र सरकार ने किसानों से बात करने का फैसला किया है। इसके लिए आज दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत होगी (Talk between Govt. and Farmers Associations)। केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसानों से बातचीत करेंगे। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
मालूम हो कि देश भर से आए किसान दिल्ली की सीमाओं पर ड़टे हुए हैं। आज की बैठक में किसानों की मांगों पर सुनवाई कर समाधान ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी। सरकार उनकी शंकाएं दूर करेगी तथा एमएसपी पर भी भरोसा दिलवाया जाएगा। किसानों को समझाया जाएगा कि नए कृषि कानून खत्म नहीं किए जा सकते। संभव है कि इसके लिए सरकार किसी कमेटी का गठन कर सकती है।