मोटोरोला ने भारत में पेश किया सबसे सस्ता 5जी फोन

मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन (5G Phone) मोटो जी 5जी (Moto G 5G) को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को शुरुआती कीमत ₹20,999 में पेश किया है। इस फोन की सबसे खास बात इसका प्रोसेसर और इसकी कीमत है। बताया गया है कि फोन मोटो G 5G इंडिया के पहले स्नैपड्रैगन 750G के साथ आता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह भारत में मौजूद 5G फोन में से अब तक का सबसे कम कीमत वाला फोन है। इसकी पहली खरीददारी 7 दिसंबर को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

यह फोन 6.7 इंच का है, जिसमें FHD+ HDR 10 डिस्प्ले दिया गया है। उपभोक्ताओं को इसमें अल्ट्रा-फास्ट स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6GB RAM के साथ आता है और इसमें 128GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।