सहारा इंडिया परिवार आज अपना 39वां स्थापना दिवस मना रहा है.इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार को मुख्य अभिभावक सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा द्वारा लिखी गई नई पुस्तक ‘लाइफ मंत्रास’ का विमोचन किया जाएगा.इस पुस्तक का विमोचन नोएडा के सहारा इंडिया कॉम्पलेक्स के अलावा मुंबई के सहारा होटल, वाराणसी और रायपुर के अलावा देशभर में सहारा के कई कार्यालयों में भी होगा.
सहाराश्री का कहना है, “इस पुस्तक को पढ़ लेने के पश्चात आप निश्चित तौर पर पूरे विश्वास के साथ महसूस करेंगे कि जीवन में शांति, सच्चा सुख, आत्मसंतोष और संतुष्टि पाने तथा साथ ही भौतिक उपलब्धियों, सम्मान और प्यार के अर्थ में निरंतर प्रगतिशील बने रहने के लिए आपको इस दुनिया में किसी अन्य पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. ये केवल आप पर निर्भर करता है. सब आपके अपने हाथ में है.”