सुप्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आमटे की पोती ने की आत्महत्या

सुप्रसिद्ध समाजसेवी बाबा आमटे (Social Worker Baba Amte) की पोती डॉ. शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है (Grand Daughter Dr. Sheetal Amte Suicides)। शीतल ने खुद को ही एक जहरीला इंजे्क्शन लगा लिया था। उन्हें बचाने के लिए वरोरा के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने शीतल आमटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि आस-पास रहने वाले कुछ लोगों ने इसके पीछे पारिवारिक समस्या बताया है।

मालूम हो कि बाबा आमटे देश के एक सुप्रसिद्ध समाजसेवी थे। मृतक शीतल आमटे उनकी पोती थीं। वह खुद भी आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की सीईओ थीं। जनवरी 2016 में डॉ. शीतल आमटे को विश्व आर्थिक मंच ने ‘यंग ग्लोबल लीडर 2016’ के रूप में पुरस्कृत भी किया था।