किसानों के प्रदर्शन में आई बुजुर्ग दादी का कंगना रनौत ने उड़ाया मजाक

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। इस बार वे अपने एक ट्वीट को लेकर फिर से खबरों में हैं, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया (social media) पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने बिना सच्चाई जाने, किसानों से जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट किया था। ट्रोल होने के बाद कंगना रनौत उस ट्वीट को सोशल मीडिया से हटा चुकी हैं। आजकल किसान केंद्र (Farmers center) के नए कृषि कानून (Agricultural law) का विरोध कर रहे हैं। कंगना ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया था, उसमें किसानों के प्रदर्शन में शामिल एक बुजुर्ग दादी को, शाहीन बाग (Shaheen bagh) की बिलकिस बानो बताया गया था। इसमें लिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से इस दादी से यह काम करवाया जाता है। कंगना ने इस पर रीट्वीट करते हुए कहा था कि यह वही दादी है, जिन्हें भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपए में उपलब्ध हैं। कंगना ने दोनों को एक ही बताया। बता दें कि बिलकिस बानो 82 साल की हैं, जिन्हें शाहीन बाग की दादी भी कहा जाता है। वे सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) विरोध प्रदर्शन का चेहरा बनी थीं।