
अभिनेता राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया है (Brain Stroke to Rahul Roy), जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Admit in hospital)। फिल्म आशिकी से मशहूर हुए राहुल रॉय अपनी आने वाली फिल्म एलएसी: लाईव द बैटल (LAC: Live the Battle) की शूटिंग करगिल इलाके में कर रहे थे, जहां तापमान -15 डिग्री सेंटीग्रेड है। तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
इस फिल्म के निर्देशक निशांत मलकानी बताया कि यह घटना मंगलवार की है। राहुल अपने डायलॉग ठीक से नहीं बोल पा रहे थे। वे बार-बार भूल रहे थे। शाम तक उनकी स्थिति खराब होने पर पहले उन्हें करगिल के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया।