अमेरिका में कोरोना वैक्सीन के वितरण की तैयारी शुरू

अमेरिका में कुछ ही दिनों पहले फाइजर ने कहा था कि उसकी कोरोना वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावशाली है। इसके बाद अमेरिका में इस वैक्सीन के वितरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं (Distribution of corona vaccine in America)। इसके लिए चार्टर विमानों की सेवा ली जा रही है। यूनाइटेड एयरलाइंस के विमानों से इस वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम शुरू भी कर दिया गया है (Vaccine sends through United Airlines)। वितरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के नजदीक ही विमानों से इसे भेजा जाएगा। इस काम में 3 दिन तक का समय लग सकता है। कंपनी एक दिन में 20 विमानों से वैक्सीन को भेज सकती है। विमानों में फाइजर की वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर रखने के लिए कंपनी ने सूटकेस के आकार के डिब्बे भी बनवाए हैं, जिसमें सूखी बर्फ के साथ वैक्सीन को रखा जाएगा।

संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर के अंत तक अमेरिका में वैक्सीनेशन शुरू कर दी जाएगी।