
देश में कोरोना वैक्सीन आने के संकेत नजर आने लगे हैं। इसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना वैक्सीन की प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए एक मोबाइल ऐप (Mobile App for Corona Vaccine) पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ऐप से यह पता चल सकेगा कि आपको किस दिन, कितने बजे कोरोना वैक्सीन मिलेगी तथा इसकी कीमत कितनी होगी।
सबसे पहले अपने मोबाइल में इस ऐप को ड़ालना होगा। उसके बाद इस ऐप पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालने के बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी। अगर वैक्सीन लगने के बाद किसी को कोई नकारात्मक असर होता है तो उसे रोकने के लिए क्या करना होगा, उसकी जानकारी भी इस ऐप में दी जाएगी।
मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था। अब यह अपने अंतिम परीक्षण के दौर में है (Testing in final stage)। इस तरह से संभावना है कि यह कोरोना वैक्सीन जनवरी 2021 तक जनता के बीच आ जाएगी।