
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) को लेकर देश-भर में किसानों का विरोध जारी है (Protest of Farmers)। इस बीच किसानों के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के मामले को हल करने में असफल रही है। इसके लिए अब हम दिल्ली जा रहे हैं।
पंजाब से आए विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डरों पर अपना कब्जा जमा कर बैठ गए हैं। हालांकि कल दिल्ली सरकार ने किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर विरोध प्रदर्शन की इजाजत दे दी थी। पंजाब से आए किसानों के समर्थन में दिल्ली के किसान भी उनके लिए खाना लेकर आ रहे हैं। वहीं, अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के किसानों ने भी दिल्ली कूच करने का फैसला किया है। इसके लिए आज किसानों की एक बैठक हो रही है। भारतीय किसान यूनियन ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है।