आज जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चरण का मतदान

आज जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान (First phase voting) हो रहा है। पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जो दोपहर 2 बजे समाप्त हो जाएगा। बता दें कि डीडीसी चुनाव 8 चरणों में होंगे। 19 दिसंबर को आखिरी चरण होगा, जिसके बाद 22 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीआई (एम) सहित पार्टियों ने गुपकर घोषणा के लिए पीपुल्स एलायंस का गठन किया है और पहली बार डीडीसी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) भी मैदान में हैं। राज्य चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा ने कहा कि कोरोना के दिशा-निर्देशों के तहत ही मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है।

प्रशासनिक स्तर पर मतदान सफल बनाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है।