
दिल्ली में कोरोना का कहर (Hail of corona) जारी है। कोरोना आम लोगों के साथ-साथ कई खास लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। अब खबर आ रही है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) भी कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’
गोपाल राय से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) और उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister and Education Minister Manish Sisodia) भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही आप विधायक आतिशी व अन्य कई आप विधायक व नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि अब सभी स्वस्थ हैं।
इसके साथ दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona epidemic) से मरने वालों की संख्या 8,720 तक पहुंच गई है। इस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,45,787 हो गई है। इनमें से 38,287 मामले अभी सक्रिय हैं और 4,98,780 लोग ठीक हो चुके हैं।