
बिहार के जमुई जिले (Jamui district) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना जमुई के खैरा थाना क्षेत्र (Khaira Police Station Area of Jamui) की है, जहाँ एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कल रात की है। आज खैरा के थाना प्रभारी सी. पी. यादव (CP Yadav) ने बताया कि सोमवार की रात ललदैया गांव निवासी प्रकाश यादव का पत्नी समुद्री देवी (25) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद प्रकाश यादव ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सौरभ कुमार (5) एवं ज्योति कुमारी (3) की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।