
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर (Hail of corona) जारी है। लगातार चौथे दिन और इस महीने छठवीं बार दिल्ली में एक दिन में कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में फिर 121 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ दिल्ली में कोरोना महामारी (Corona epidemic) से मरने वालों की संख्या 8,512 तक पहुंच गई है। पिछले 10 दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों का औसत बढ़कर 1.83% तक पहुँच गया है। 24 घंटों में कुल 37,307 नमूनों की जांच की गई, इसमें से 4,454 पॉजिटिव मिले, यानी कुल 11.94% संक्रमण दर दर्ज की गई है। पिछले दिनों की तुलना में यह कम है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,34,317 हो गई है। इनमें से 37,329 मामले अभी सक्रिय हैं और 4,88,476 लोग ठीक हो चुके हैं।
उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार (Hard reprimand) लगाई है। न्यायालय ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि दिल्ली में कोरोना नियंत्रण से बाहर (Out of control) क्यों है। अभी के हालात को देखते हुए न्यायालय ने आशंका जताई है कि दिसंबर में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। उच्चतम न्यायालयने सभी राज्य सरकारों को 3 दिन में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। शुक्रवार को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।