
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार प्रसिद्ध हास्य अभिनेत्री भारती सिंह (Famous Comedy Actress Bharti Singh) और उनके पति हर्ष (Harsh) को जमानत मिल (Get bail) गई है। आपको बता दें कि शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में भारती के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान वहाँ से गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ में भारती सिंह ने कबूला था कि उन्होंने ड्रग्स लिए थे। थोड़ी देर पहले हुई सुनवाई में एनडीपीएस न्यायालय ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है। इससे पहले कहा जा रहा था कि आज इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाएगी। दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की न्यायालय में पेशी हुई। न्यायालय से एनसीबी ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी, लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई, जिसके बाद दोनों को जमानत दे दी गई, जबकि दो पेडसर्स की रिमांड एनसीबी को मिल गई है।