दिल्ली में थम नहीं रहा कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना का कहर (Hail of corona) थमने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,608 नए मामले सामने आए हैं तथा 118 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 8,775 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब कुल मामलों की संख्या 5,17,238 हो चुकी है। इसमें से 4,68,143 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 8,159 लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कुल 57,15,516 नमूनों की जाँच हो चुकी है, जिसमें से 23,507 नमूनों की जाँच कल ही हुई है।