कोरोना वैक्सीन के परीक्षण में हरियाणा के मंत्री ने भी लगवाया टीका

देश में कोरोना वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। इसी क्रम में आज से बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन (Covaxin of Biotech) का तीसरा परीक्षण शुरु किया गया है (Third trial starts)। इसके अन्तर्गत हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर, खुद को भी टीका लगवाया है (Haryana Minister Anil Vij also got vaccine)।

मालूम हो कि आज से हरियाणा में भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के संयुक्त प्रयास से कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है। इसके लिए मंत्री अनिल विज ने पहले से ही घोषणा कर दी थी कि वे खुद भी इसका टीका लगवाएंगे। उन्होंने कहा था कि तीसरे चरण में लगभग 26,000 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए मैनें भी अपना नाम लिखवाया है। हालांकि अनिल विज को कई बीमारियां पहले से ही हैं तथा कुछ समय पहले ही उनका ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने टीका लगवाने की पहल की है। टीका लगाने से पहले उनकी पूरी तरह से जांच की गई। परिणाम आने तक उन्हें ड़ाक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। आज इसकी पहली डोज दी गई है। इसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी।