आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of India) स्व. इंदिरा गांधी की जयंती है (Birthday of Indira Gandhi)। वे देश की पहली व अभी तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री भी हैं (First and only Lady PM)। आज उनकी 103वीं जयंती के अवसर पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। वे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुत्री थीं।

इंदिरा गांधी के पौत्र राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “देश की एक कुशल प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि। देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है। मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।”