सलमान खान आइसोलेशन में, स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव

कोरोना एक बार फिर बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है। इस बार यह अभिनेता सलमान खान के घर तक पहुंच गया है। सलमान के एक ड्राइवर और एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आ रही है (Driver and Staff Corona Positive)। इसके बाद ऐहतियातन सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है (Salman Khan in Isolation)।

इस समय सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म राधे की  शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम बिग बॉस सीजन 14 में भी होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। सलमान के आइसोलेट होने के बाद अब लगता है कि इन सबकी शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ेगी (Shooting may be stopped)। पहले कोरोना से लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक शूटिंग बंद कर दी गई थी। अब थोड़े से हालात ठीक होने के बाद एक बार फिर से सलमान ने काम करना शुरू किया था। लेकिन अब हो सकता है कि उन्हें एक बार फिर से ब्रेक लेना पड़े।