
आज जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई है (Encounter in Nagrota of Jammu-Kashmir)। इसमें 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है (4 terrorists killed)। सुरक्षाबलों को आतंकियों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कर नाकेबंदी कर दी गई थी। यहां सभी आने जाने वाले वाहनों की जांच चल रही थी। तभी सुबह 5 बजे के लगभग आतंकी एक ट्रक से वहां आए। रूकने का इशारा करने पर उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद वे जंगल की तरफ भागने लगे। तब सुरक्षाबलों ने इनका पीछा कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 4 आतंकी ढ़ेर हो गए। इनका संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। इस मुठभेड़ में जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। ये आतंकी जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की फिराक में थे। इसके बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।