
हरियाणा के 12 सरकारी स्कूलों (12 Govt. Schools of Haryana) के 72 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव (72 Students Corona Positive) पाए जाने से हड़कंप मच गया है। यह घटना रेवाड़ी की है, जहां स्कूल खुलने के बाद जब पहली बार बच्चों की कोरोना जांच की गई तो यह नतीजे सामने आए। इसके बाद प्रशासन ने इस स्कूल को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, अब उनके परिवार वालों की भी जांच की जा रही है। अब पूरे गांव की सफाई करने के आदेश भी दिए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ जींद जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां के स्कूलों में जांच करने पर 11 बच्चों के साथ 8 अध्यापक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों में जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर स्कूलों को जल्दबाजी में खोलने पर निशाना साधा है।