मेरठ में सिलेंडर फटने से दो मरे, तीन मकानों की उड़ी छत

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut of UP) में सिलेंड़र फटने  से एक गंभीर हादसा हो गया। मंगलवार शाम फलावदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के एक घर में आग लग गई थी (Fire in house)। इसके बाद वहां पड़ा एलपीजी सिलेंडर फट गया (Blast in cylinder)। इससे जबर्दस्त विस्फोट हुआ जिससे तीन मकानों की छत तक उड़ गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस तथा दमकल विभाग को दी गई। जैसे ही दमकल की गाड़ियों ने काम शुरू किया तभी घर की रसोई में पड़ा एलपीजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे हुए विस्फोट में पड़ोस के दो मकानों की छतें उड़ गईं। मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला। 2 लोगों की वहीं मौत हो गई, जबकि 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।