
ब्रिटेन की संसद में (Parliament of Britain) कंजरवेटिव सांसद ली एंडरसन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन्होंने एक बैठक में हिस्सा लिया था। इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और 10 अन्य सांसदों ने भी हिस्सा लिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस खबर के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) समेत अन्य 10 सांसदों (10 other MPs) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है (Isolate themselves)। इन सांसदों में एंडी कार्टर, कैथरीन फ्लेचर, ब्रेनडेन क्लार्क- स्मिथ, क्रिस क्लार्कसन, लिया निसिवो, मार्को लोंघी और मैट विकर्स शामिल हैं।