दिल्ली के गांधी नगर में भीषण आग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बड़ा हादसा हो गया। कल रात दिल्ली के गांधी नगर इलाके (Gandhi Nagar locality) में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग (A fierce fire in a clothes shop) लग गई। बताया जा रहा है कि जिस दुकान में आग लगी उसका नाम ‘मां दुर्गा फैशन’ है। इस आग ने तीन मंजिलों को अपनी जद में ले लिया। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रहीं थीं। इसके कारण आसपास के इलाके के हड़कंप मच गया। दमकल को रात तकरीबन 8:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 26 गाड़ियां गांधी नगर इलाके में पहुंची। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करा दिया गया, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो सके। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।