बिहार में आज शाम 6 बजे पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) में एक बार फिर एनडीए (NDA) को जीत मिली है। एक बार फिर से राज्य में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने से बड़े नेताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी है। इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे पटना स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करके जीत की बधाई देंगे।

आपको बता दें कि कल सुबह मतगणना शुरू होने के शुरुआती दो घंटे तक भाजपा (BJP) खेमें में मायूसी छाई रही क्योंकि 10 बजे से पहले तक महागठबंधन एनडीए से काफी आगे चल रहा था, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से पासा पलटा और एनडीए ने बढ़त बना ली। आखिर तक एनडीए ने आरजेडी (RJD) पर बढ़त बनाए रखी और उसे कुल 125 सीटों पर जीत मिली।