दिल्ली में इस बार छठ पूजा का आयोजन नहीं

दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए (Increased case of Corona), इस बार छठ पूजा का आयोजन (Organisation of Chhath Puja) सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा (Not on Public Places)। दिल्ली सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इस बारे में दिल्ली के मुख्य सचिव ने बताया, ”दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी जिलों के डीएम, पुलिस और डीडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस महीने होने वाली छठ पूजा को दिल्ली के किसी भी सार्वजनिक स्थानों, नदी के घाटों तथा मंदिरों आदि में आयोजित करने की अनुमति न दें।”

इस बार छठ का त्योहार 18 से 21 नवंबर तक मनाया जाएगा। यह 18 तारीख को नहाय खाय के साथ शुरू होगा। इसके बाद 19 को खरना और 20 को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। अंत में 21 नवंबर को उषा अर्घ्‍य के साथ ही यह समाप्त हो जाएगा।