दिल्ली में अब कोरोना के साथ ऑक्सीजन स्तर की भी जांच

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नया तरीका ढूंढा है। अब दिल्ली में सभी सरकारी नमूना एकत्र करने के केन्द्रों (Govt. Sample collection centers) पर कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) के साथ ही ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (Oxygen Saturation Level) की जांच करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश के हिसाब से अब जो भी लोग दिल्ली सरकार के रैपिड एंटीजन जांच केन्द्रों और आरटी-पीसीआर सैम्पल कलेक्शन सेंटरों पर जांच कराने या सैम्पल देने के लिए आएंगे, उन सभी के ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर की जांच की जाएगी। अगर किसी का ऑक्सीजन स्तर 94 प्रतिशत से कम आता है, तो उसे डॉक्टर से अपनी जांच करवानी होगी। इससे कोरोना से प्रभावित व्यक्ति की शुरूआती स्तर पर ही जांच संभव हो सकेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। इससे लोगों का ऑक्सीजन स्तर कम होने से उनमें कोरोना का खतरा बढ़ गया है।