राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा हादसा

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरने (Under Construction Factory Wall Collapse) से 9 मजदूरों की मौत (Labourers Dead) हो गई। यह हादसा जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में हुआ। घटना की सूचना मिलने पर, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान (Rescue Operation) चला कर मलबे में दबे 14 मजदूरों को बाहर निकला। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि 6 घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां के टैक्सी चालकों ने भी घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे टैक्सी चालकों ने एंबुलेंस के अलावा अपनी-अपनी टैक्सियों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।