उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 7 में से 6 सीटें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में (Bye election in Uttar Pradesh) 7 सीटों पर मतदान हुआ था, जिनके नतीजे आ गए हैं। इन 7 सीटों में से 6 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है (BJP win 6 out of 7 seats)। 1 सीट समाजवादी पार्टी को मिली है। कांग्रेस और बसपा एक भी सीट नहीं जीत पाए। बीजेपी ने बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर, मल्‍हानी, नौगावां सादात और टूण्‍डला विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहराया है। सिर्फ मल्‍हानी की सीट ही समाजवादी पार्टी को मिली है। वहीं जनता ने कांग्रेस और बसपा को पूरी तरह से नकार दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बस इतना ही कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’।