
कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर आ रही है। विश्व की दो बड़ी दवा निर्माता कंपनियों (Two pharma companies) ने कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की जानकारी दी है (Corona Vaccine coming soon)। अमेरिका की मशहूर दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की बायोटेक फर्म बायोएनटेक ने बताया है कि उनके द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन सफल है और यह 90 फीसदी से अधिक असरदार है (90 percent effective)। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस खबर का स्वागत करते हुए इसकी सफलता पर खुशी जाहिर की है।
कंपनियों के अनुसार यह वैक्सीन उन लोगों का भी इलाज करने में भी सफल रही, जिनमें कोरोना के लक्षण पहले से दिखाई नहीं दे रहे थे।
फाइजर ने कहा कि यह वैक्सीन ऐसे समय में सफल हुई है, जब कोरोना दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज पूरी दुनिया को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। इस वैक्सीन के आने से अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी।