दूसरे राज्यों में भी मतगणना जारी

बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चल रही मतगणना में बीजेपी आगे चल रही है। इसके अलावा गुजरात की 8, मणिपुर की 5, हरियाणा और छत्तीसगढ़ की 1-1, झारखंड-कर्नाटक-नगालैंड-ओडिशा और तेलंगाना की 2-2 सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए भी मतगणना जारी है (Counting in other states also)।

गुजरात में भी बीजेपी 8 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है (BJP in Gujarat)। लिम्बडी, अब्दासा, कपराद, डांग और कर्जन  सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।