
बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चल रही मतगणना में बीजेपी आगे चल रही है। इसके अलावा गुजरात की 8, मणिपुर की 5, हरियाणा और छत्तीसगढ़ की 1-1, झारखंड-कर्नाटक-नगालैंड-ओडिशा और तेलंगाना की 2-2 सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए भी मतगणना जारी है (Counting in other states also)।
गुजरात में भी बीजेपी 8 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है (BJP in Gujarat)। लिम्बडी, अब्दासा, कपराद, डांग और कर्जन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।