आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ किया (Starts new schemes for Varanasi)। एक वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वाराणसी में, लगभग 700 करोड़ लागत की नई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की।
मालूम हो कि वाराणसी पीएम मोदी को संसदीय क्षेत्र भी है। इस तरह से उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को दिवाली का एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में वाराणसी के लोगों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। इस कठिन समय में भी काशी गंगा माँ की तरह ही निरंतर आगे बढ़ती जा रही है। उन्होंने लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ की अपील करते हुए, देश में बने सामान का उपयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बनारस के घाटों की तस्वीर बदल रही है। इनकी स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर लगातार काम हो रहा है।