पीएम मोदी का आईआईटी के छात्रों से आह्वान

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 51 वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया (Convocation of IIT Delhi)। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब यह कोरोना खत्म होगा, उस समय सबसे ज्यादा मांग तकनीक की ही होगी। देश में तकनीक की ज़रूरत और इसके प्रति देशवासियों का भरोसा ही है जो आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगा। कोराना के बाद पूरे देश में अनेक अवसर होंगे, जिनका आपको फायदा उठाना चाहिए। ऐसी अनेक समस्याएं हैं, जिनका समाधान आप ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप जब यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर के जाएंगे तो, आप नई जगह पर काम करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैनें इससे पहले मद्रास, मुंबई और गुवाहाटी के आईआईटी के दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया था। सभी जगह मुझे छात्र कुछ नया करते हुए मिले, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर ले जा रहा है। आईआईटी दिल्ली के इस दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने भी भाग लिया। यह कार्यक्रम वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया था।