जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने से रिश्तों पर नहीं पडेगा असर

अमेरिका में अभी तक राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election in America) के पूरे नतीजे घोषित नहीं हुए हैं। अभी तक आए परिणाम के हिसाब से जो बाइ़डेन के जीतने की पूरी संभावना लग रही है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कानूनी लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है।

वहीं भारत ने इस सबके बीच अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है। भारत सरकार की तरफ से दिए गए बयान में यह साफ कर दिया गया है कि अगर जो बाइडेन जीतते हैं (If Jo Biden Win), तो उससे भारत-अमेरिका के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा (No effect on relationship)। दोनों देशों के बीच पहले की तरह मजबूत रिश्ते बने रहेंगे। यह बातें भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने कहा कि भारत के रिश्तों पर अमेरीका की राजनीतिक सीमाओं को कोई असर नहीं पड़ेगा। अमेरिका में चाहे कोई भी राजनीतिक दल सत्ता में आए, उसे भारत का सहयोग बना रहेगा।