आज बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान

आज बिहार में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election in Bihar) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है (Third and Last phase of Voting)। आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग अपना वोट डालने के लिए पहुंच गए। लोग लाईनों में लगकर अपना वोट डाल रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने सभी से कोरोना के नियमों का पालना करने की अपील की है। सभी को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए की हिदायत दी जा रही है। इस आखिरी चरण में बिहार के 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है, जो आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। कुल 1,204 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके किस्मत दांव पर लगी है। इसके साथ ही आज बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। मंगलवार 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी। परिणाम आने के बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।