हज यात्रा के लिए कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

हज यात्रियों (Haj pilgrims) के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) ने हज यात्रा 2021 के लिए बुकिंग शुरू की है। इसके लिए 7 नवंबर से हज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे (Online applications will begin), जो 10 दिसंबर तक जारी रहेंगे। इसके लिए आज गाइडलाइन जारी होगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। 1 मार्च को हज पर जाने वालों को अपनी फीस जमा करानी होगी। बता दें, इस वर्ष हज यात्रा के लिए गोरखपुर-बस्ती मंडल से करीब 2,500 जायरीनों का चयन हुआ था। उन्होंने दो किश्तों में दो-दो लाख रुपये हज कमेटी के खाते में जमा भी किए थे। कई चरण में प्रशिक्षण लेकर लोगों ने यात्रा की तैयारी पूरी भी कर ली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सऊदी अरब की हुकूमत ने हज यात्रा की अनुमति नहीं दी। इसके बाद हज कमेटी ने लोगों के पूरे पैसे वापस कर दिए थे। तभी से लोग आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।