बिहार सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों का इस्तीफा

आजकल बिहार में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election in Bihar) चल रहे हैं। इसके तीसरे चरण के लिए कल शनिवार को मतदान होना है। वहीं इस चुनाव के बीच ही बिहार सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ गया है (Resignation of two Cabinet Ministers)। इसमें जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी और नीरज कुमार शामिल हैं (Dr. Ashok Chaudhary and Neeraj Kumar)। डा. अशोक चौधरी राज्य की नीतीश सरकार में भवन निर्माण मंत्री और नीरज कुमार सूचना व जनसंपर्क मंत्री थे। ये दोनों 2014 में विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे।

दरअसल इन दोनों मंत्रियों का कार्यकाल 6 मई को ही समाप्त हो गया था। इस बात को 6 महीने हो चुके हैं। चुनाव न होने के कारण, 6 महीने तक इंतजार करने के बाद, आज आखिरकार इन  दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ गया।

इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में नीरज कुमार को एक बार फिर से पटना की स्नातक सीट के लिए एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ आचार संहिता लागू हो जाने के कारण, अशोक चौधरी को एमएलसी नहीं बनाया जा सका।