
इस बार 14 नवंबर (On 14 November) को शेयर बाजार में विशेष दिवाली का मुहूर्त रहेगा (Special Diwali Muhurat)। देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई (BSE and NSE) में इस दिन दिवाली के मौके पर शाम को एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार रहेगा। इसके लिए इन दोनों शेयर बाजारों ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, 14 नवंबर को शाम 6:15 से 7:15 बजे तक एक घंटे का विशेष दिवाली मुहूर्त रहेगा। इस एक घंटे में शेयर बाजार में किए गए सौदों का निपटारा भी साथ ही साथ कर दिया जाता है।
दिवाली का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन से ही हिंदुओं के नए संवत वर्ष की भी शुरुआत हो जाती है। शेयर बाजार में यह माना जाता है कि इस दिन मुहूर्त कारोबार में सौदा करने से ग्राहकों को पूरे साल धन-संपत्ति मिलती रहती है।