
दिल्ली सहित उत्तर भारत (North India including Delhi) में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है (Air Pollution increased)। कल दिल्ली-एनसीआर में यह गंभीर स्तर पर पहुंच गया। इस बार पहली बार दिल्ली-एनसीआर के शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के आंकड़े को पार कर गया, जिससे यह गंभीर श्रेणी में आ गया है। वहीं उत्तर भारत के अन्य इलाकों जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब आदि में भी वायु प्रदूषण की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है।
इस प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है (Health problems)। पराली के धुएं ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों का दम घोंटना शुरू कर दिया है। इससे आंखों में जलन, गले में दर्द तथा सांस लेने में परेशानी हो रही है। कई लोगों को गंदे हाथों से खुजली के कारण एलर्जी की शिकायत भी हो रही है। वहीं आंखों में खुजली करने से आंखों को नुकसान भी पहुंच रहा है।