जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हो गई (Encounter between security forces and terrorists) है। रातभर चली इस मुठभेड़ में 1 आतकंवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद, सुरक्षाबलों ने जिले के लालपोरा इलाके में घेराव करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर, सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसमें दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेरे रखा और आज सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया। इस मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल तलाशी अभियान अभी जारी है।