
इंग्लैंड़ (England) में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) चल रही है। इस बीच 4 हफ्ते का नया लॉकडाउन आज से लागू हो गया है। इस लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को घर पर ही रहना होगा। इसमें गैर-जरूरी दुकानें, पब और जिम बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, कल सांसदों ने लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की, जिसमें 39 के मुकाबले 516 मतों से लॉकडाउन का प्रस्ताव पारित हो गया। 2 दिसंबर को यह लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा। इससे पहले सांसद एक बार फिर से कोरोना से निपटने के लिए अगले कदम पर मतदान करेंगे।
लॉकडाउन के नियम
- नए नियमों के तहत, घरों के अंदर या बाहर मिलने-जुलने पर प्रतिबंध रहेगा।
- सभी गैर-आवश्यक खुदरा विक्रेता और मनोरंजन स्थल बंद हो जाएंगे। पब और रेस्तरां भी बंद रहेंगे।
- एक चेतावनी में नेशनल पुलिस चीफ काउंसिल के अध्यक्ष मार्टिन हेविट ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
- इस बार के लॉकडाउन में स्कूल, विश्वविद्यालय खुले रहेंगे। लोग दूसरे लोगों से मिल सकेंगे, लेकिन किसी बाहरी सार्वजनिक स्थल, जैसे पार्क या समुद्र तट पर नहीं।