भोपाल में कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। भोपाल नगर निगम ने इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज में आरिफ मसूद के चार अवैध निर्माणों को तोड़ दिया है (Demolition of illegal constructions)। जानकारी के अनुसार, भोपाल नगर निगम ने खानू गांव में बनी अवैध इमारतों को तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अभी कुछ दिनों पहले आरिफ मसूद ने अपने साथियों के साथ, फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं किया गया था। इस वजह से आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके साथ ही धारा 153 के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला भी दर्ज किया गया था। इस प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी।